UP: 60 वर्ष से अधिक के कैदियों के लिए शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण, 1426 बंदियों को लग चुका है टीका​​

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 07:15 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के सभी कारागारों में मंगलवार आज से कैदियों का दो दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। गृह विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक पहले चरण में मंगलवार को 60 साल से ज्यादा उम्र के बंदियों को टीका लगाया जा रहा है। आज दोपहर तक विभिन्न जेलों से प्राप्त सूचना के अनुसार 20 जेलों केंद्रीय कारागार (नैनी) प्रयागराज, जिला जेल कौशांबी, जिला जेल बांदा, जिला जेल हमीरपुर, जिला जेल महोबा, केंद्रीय कारागार वाराणसी, जिला जेल बस्ती में टीका लगाया गया है। 

इसके साथ ही जिला जेल लखनऊ, जिला जेल उन्नाव, जिला जेल सीतापुर, जिला जेल खीरी लखीमपुर, जिला जेल रायबरेली, जिला जेल बलरामपुर, जिला जेल सुल्तानपुर, जिला जेल वाराणसी, केंद्रीय कारागार आगरा, जिला कारागार आगरा, जिला कारागार मैनपुरी, जिला कारागार एटा, जिला कारागार कासगंज तथा उप कारागार देवबंद में कुल 1426 बंदियों को टीका लगाया जा चुका है।

बता दें कि टीकाकरण अभियान के तहत 23 तथा 24 मार्च को जेल में निरुद्ध बंदियों का टीकाकरण किया जाना है। बयान के मुताबिक कारागार विभाग द्वारा महामारी के दौरान कोविड-19 से बन्दियों के बचाव हेतु किये गए अनेक प्रयासों के परिणामस्वरूप अब तक प्रदेश के किसी भी जेल में संक्रमण से एक भी बन्दी की मृत्यु नहीं हुई है ।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi