UP: सिद्धार्थनगर में कोरोना का कहर जारी, 3 महिलाओं के साथ 7 नए संक्रमित मरीज

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 01:11 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिन-प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच जनपद के चार क्षेत्रों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रविवार 7 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल है। इसी के साथ जिलें में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। वहीं सीएमओ सीमा राय ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि 13 मई को सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को आई रिपोर्ट से जिले में 7 नए मरीजों में पहली बार 3 महिलाएं संक्रमित पाई गई है। इन मरीजों में 2 शोहरतगढ़, 3 बाँसी, 1 जोगिया तथा 1 खुनियांव क्वारंटाइन सेंटर के हैं। सभी को उपचार हेतु आइसोलेशन सेंटर में भेजा दिया गया है।  

इसी के साथ जिलें में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 28 पहुंच गई है। जिनमें से 24 मरीज़ों का उपचार बर्डपुर में तथा 4 का उपचार संतकबीरनगर में चल रहा है। इसके पहले कल यानि शनिवार को 17 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर भी भेजे जा चुके हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Related News

static