UP में कोई भी बच्चा शिक्षा से नहीं रहेगा वंचित! सरकार का दावा- ''3 किमी के दायरे से दूर नहीं होंगे परिषदीय स्कूल''

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 07:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्कूल जाने के लिये अधिक दूरी तय न करना पड़े, इसके लिये एक से तीन किमी की परिधि में विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा किया है। जिससे कोई भी पात्र बच्चा प्राथमिकता शिक्षा से वंचित न रह जाए।       

सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार इन विद्यालयों में शिक्षण सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे कायाकल्प अभियान के तहत एक लाख तीस हजार से अधिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है। सरकार का दावा है कि इसी के परिणामस्वरूप परिषदीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या 1.90 करोड़ तक पहुंच गयी है।       

यूपी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिये अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दावा किया है कि कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश के 1.30 लाख विद्यालयों में 19 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं हैं। कुछ औद्योगिक घरानों ने कुछ विद्यालयों को गोद लेकर इनके कायाकल्प का बीड़ा उठाया। इसी का नतीजा है, कई परिषदीय विद्यालय कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देने की स्थिति में आ चुके हैं।

 

Content Writer

Mamta Yadav