UP CPAT RESULT 2017: 568 अंक पाकर लखनऊ की नेहा भल्ला रही टॉपर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 11:15 AM (IST)

लखनऊः बुधवार को यूपी सीपैट एग्जाम-2017 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें लखनऊ की नेहा भल्ला ने 568 अंक पाकर टॉप किया है, जोकि प्रदेश में पहले स्थान पर हैं।

बता दें कि 4 अक्टूबर 2017 को यूपी के 43 सेंटर्स पर 21 हजार 62 कैंडिडेट्स ने कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट (यूपी सीपैट एग्जाम-2017) दिया था। वहीं कैंडिडेट्स http://www.cpatup2017.in/ की वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते है। इस बार यूपी सीपैट एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी एलयू को सौंपी गई थी।


दरअसल इस बार परीक्षा में आवेदन की शुरुआत 12 सिंतबर में आखरी तारीख 25 सिंतबर तय की गई थी । 29 सितम्बर से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाना शुरू हो गया था। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए यूपी में कुल 32 हजार 258 कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 21 हजार 62 कैंडीडेट्स के डाक्यूमेंट्स जांच में सही पाए गए थे।

दरअसल CPAT EXAM हर साल बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस(आयुष) कोर्स में एडमिशन के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से आयोजित किया जाता है। लास्ट ईयर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को परिक्षा कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

 4 अक्टूबर 2017 को 1 से 4 बजे के बीच सीपैट परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें रिटेन टेस्ट और निगेटिव मार्किंग हुई थी। 6अक्टूबर को आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी।

जांच के लिए 8 अक्टूबर तक करना था आवेदन
कैंडि‍डेट्स को www.cpatup2017.in की वेबसाइट पर जाकर प्रशन-उत्तर का मिलान करना था। अगर कोई कैंडि‍डेट्स अपने मार्किंग से नाखुश है तो उसे 8 अक्टूबर तक हर हाल में जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था।

16 अक्टूबर से होगी काउंसिलिंग शुरू 
सीपैट- 2017 का रिजल्ट का 10 अक्टूबर को घोषित किया गया। इच्छुक कैंडिडेट्स ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद 16 अक्टूबर से काउंसिलिंग शुरू होगी।