UP: मोबाइल देने से मना किया तो 11 साल की बेटी ने पिता से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी !

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 07:21 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची ने लैपटॉप पर इंटरनेट मैसेजिंग का इस्तेमाल किया और अपने ही माता-पिता से 1 करोड़ की रंगदारी मांग ली। इतनी ही नहीं ये भी मांग की गई कि रंगदारी न देने पर उनके बेटे और बेटी की हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद पीड़ित पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया।

दरअसल, मामला शालीमार गार्डन इलाके का है। बच्ची ने पिता के व्हाट्सएप नंबर को वेब के माध्यम से लैपटॉप पर इस्तेमाल किया और रंगदारी मांगी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि धमकी देने में बच्ची ने खुद पिता के ही लैपटॉप का इस्तेमाल भी किया है। वहीं जब इस बाबत बच्ची से बात की गई तो उसने बताया कि माता पिता की डांट से परेशान होकर बच्ची ने यह काम किया था। बच्ची को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से भी घर में मना किया गया था। मोबाइल के इस्तेमाल की मनाही के बाद गुस्से में बच्ची ने इस तरह की हरकत कर दी। हालांकि मामले में पुलिस ने बच्ची के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है बल्कि बच्ची के माता-पिता को उसकी काउंसलिंग करने की हिदायत दी गई है।

Content Writer

Umakant yadav