UP: आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में मरने वालों की संख्या 30 हुई

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 06:23 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया है।

इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि आकाशीय बिजली की आपदा से सुरक्षित रहने के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। इस सम्बन्ध में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी लोगों को पूर्व में बताई जाए। उन्होंने कहा है कि इन प्रयासों से दैवीय आपदा से होने वाली जनहानि को रोका जा सकेगा।

इस बीच मौसम विभाग के अनुसार सलेमपुर में 12 सेमी, एल्गिन ब्रिज में 9 सेमी, चंद्रदीप घाट में 7 सेमी, रामनगर, बाराबंकी, फतेहपुर, अनकिनघाट और बलरामपुर में 6-6 सेमी बारिश दर्ज की गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static