यूपी: कम हुई मानसून की सक्रियता, उमस भरी गर्मी शुरू

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 04:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता में फिलहाल कुछ कमी के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में उमस भरी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सामान्य है, मगर इसकी चाल कुछ मद्धिम जरूर पड़ी है। अगले चार-पांच दिनों तक इसके जोर पकड़ने की सम्भावना भी नहीं है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई। इस अवधि में बस्ती में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा डुमरियागंज में 11, बलरामपुर में 10, काकरधारीघाट और अयोध्या में नौ-नौ, खलीलाबाद, चंद्रदीपघाट तथा नानपारा में आठ-आठ, हर्रैया, बस्ती और बर्डघाट में सात-सात सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी।

ज्यादातर इलाकों में बारिश न होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। नतीजतन उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। अगली 19 जुलाई तक अच्छी बारिश होने के आसार कम हैं।
 

Tamanna Bhardwaj