यूपीः 4 दिन तक दिल्ली-लखनऊ हाइवे का रूट रहेगा डायवर्ट, जानें क्या है शॉर्टकट

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 01:54 PM (IST)

लखनऊः देव दीपावली पर सभी श्रद्धालु दीपदान करते हैं। इसी के मद्देनजर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की अंदेशा पर आज रात 12 बजे से प्रशासन ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर यातायात डायवर्ट कर दिया है।

इस बाबत SSP सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कार्तिक मास की चतुर्दशी की संध्या पर दीपदान होता है। मेला प्रतिबंध के बावजूद भी दीपदान को लेकर अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस ने आधी रात से 1 दिसंबर की दोपहर 2 बजे तक रूट डायवर्जन कर दिया है।

दीपदान के दौरान भीड़ बढ़ने की आशंका पर प्रशासन ने भले ही रूट डायवर् कर दिया हो मगर इसके वैकल्पिक रास्ते की जानकारी होने पर ये समस्या कई हद तक सुलझ जाएगी और श्रद्धालुओं से लेकर आमजन तक को सुविधा मिलेगी।

ये रहा विकल्प-
1 दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : लालकुआं से बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदोसी, मुरादाबाद

2 हापुड़ से मुरादाबाद : हापुड़ से गुलावठी, बुलंदशहर

3 मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन : मवाना रोड से बैराज मीरापुर बिजनौर, नगीना धामपुर, मुरादाबाद

4 मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाले वाहन : काठ, धामपुर, नगीना, कोतवाली देहात से बिजनौर

5 मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहन : ज्योतिबा फूलेनगर, जोया, अमरोहा, नोगांवा, नूरपुर, हल्दौर, बिजनौर

6 गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहन : गजरौला चौपला, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर से दिल्ली

 7 स्याना से मेरठ को जाने वाले वाहन : स्याना से बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, खरखौदा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static