संपर्क अभियान के तहत दिनेश शर्मा ने की पंडित छन्नूलाल मिश्र से मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 04:29 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने विशेष संपर्क अभियान के तहत प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र से वाराणसी स्थित उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंडित छन्नूलाल को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। 

शर्मा ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मिश्र ने शास्त्रीय संगीत सुनाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मिश्र ने मोदी के 4 वर्षों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि छोटे से कार्यकाल में काफी कार्य हुए हैं। वाराणसी में चौतरफा विकास दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के मकड़जाल से लोगों को काफी हद तक निजात मिली है।

बता दें कि, इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के संपर्क अभियान की सफलता के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया। प्रमुख सचिव एस पी गोयल पर रिश्वत लेने के आरोपों के सवाल पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है। विपक्ष एक साजिश के तहत इस मामले में विवाद खड़ा कर रहा है। 

Deepika Rajput