यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत: राज्यपाल

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2016 - 08:50 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि राज्य की खराब कानून व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत है और विधानसभा चुनाव सन्निकट होने के कारण चुनाव आयोग भी कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है। नाईक ने संवाददाताआें के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में पत्रकारों की जो राय है, उनकी राय भी वही है। इसमें सुधार की विशेष आवश्यकता है। चुनाव आयोग इस पर बहुत गंभीरता से कार्य कर रहा है।’’

 
राज्यपाल यहां क्रीडा भारती की आेर से आयोजित वीरमाता जीजाबाई पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होने आये थे। कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा भीमराम अंबेडकर पर कथित टिप्पणी किये जाने के बारे में पूछे जाने पर नाईक ने कहा, ‘‘इस पर मेरा कुछ ना कहना ही सब कुछ 
कहना है। विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण मैंने राजनीतिक दलों के नेताआें को भाषा पर संयम रखने की सलाह दी है।’’ 
 
अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अखिलेश  
वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा को चुस्त-दुरु स्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए आज कहा कि इस संबंध मे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री का यह निर्देश मिर्जापुर में कल डॉक्टरों की कथित लापरवाही के कारण एक महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की दर्दनाक मौत की पृष्ठभूमि में आया है। एेसी की एक घटना कुछ दिन पहले कानपुर के हैलट अस्पताल में घटी थी, जब डाक्टरों की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की जान चली गयी थी। 
 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अखिलेश यादव ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों व स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने पर बल देते हुए जीवन-रक्षक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को अस्पतालों की इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था की जांच के लिए औचक निरीक्षण करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को डेंगू रोग के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेंगू के उपचार व बचाव के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर सबन्धित जिलाधिकारी से अनुमोदित करवाएं और उसके अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने रोग से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किए जाने पर बल देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में डेंगू रोग के संबंध में विशेष जन-जागरण अभियान संचालित करें। प्रवक्ता के मुताबिक मुयमंत्री ने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा करते हुए अधिकारियों को सचेत किया कि इस सबन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।