यूपी: विश्वविद्यालयों में मोबाइल प्रतिबंध की खबरों का शिक्षा निदेशालय ने किया खंडन

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 12:31 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध की खबरों का उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने खंडन किया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी करते हुए राज्य भर के कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की प्रिन्ट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टों को खारिज किया है। शिक्षा निदेशक डॉक्टर शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा ऐसा कोई भी निर्देशन ही नहीं दिया गया है जो उक्त मीडिया द्वारा फैलाया गया है।

बता दें शुक्रवार को जो उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा विश्वविद्यालयों व संबंधित महाविद्यालयों में मोबाइल पर प्रतिबंध की खबर को उजागर किया था। यूपी शिक्षा निदेशालय इस खबर की निन्दा की है। वहीं निदेशालय ने छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में मोबाइल के प्रयोग की प्रकाशित की जा रही खबर को अनुचित बताया है। 

Ajay kumar