यूपीः डाॅक्टर की दबंगई, अस्पताल में आए मरीज को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:46 PM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। आए दिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां सामने आ रही हैं। ताजा मामला देवरिया जिले का है। जहां समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने आए मरीज को डॉक्टर ने गाली देकर भगा दिया। ये मामला सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के तमाम खोखले दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।

सूत्रों के मुताबिक मामला सलेमपुर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। यहां ड्युटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज को खुलेआम चुनौती देते हुए भगा दिया। दरअसल, मझौलिया इलाके का निवासी चन्दन यादव अपने मरीज को लेकर परिवार वालों के साथ अस्पताल में आया था। तभी वहां पर तैनात डॉक्टर विजेंद्र कुमार मिश्र ने मरीज के परिजनों को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने प्राइवेट अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया। तब जाकर उसकी जान बची।

इसके बाद डॉक्टर की अभद्रता से आहत होकर मरीज के परिजनों ने उप जिलाधिकारी सलेमपुर को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई की मांग की है। अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन इस दबंग डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है। 

Tamanna Bhardwaj