UP: 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में चलेगा ड्राई रन का फाइनल अभियान, परखी जाएगी वैक्सीनेशन की तैयारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 12:33 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 11 जनवरी को एक साथ 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन अभियान चला कर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा जायेगा। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा, जिससे किसी प्रकार की कमी को पहले से ही दूर कर लिया जायेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए की जा रही कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की सराहना की है। कोविड नियंत्रण के कदम उठाये जाने से प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को फर्रूखाबाद के संकिसा पीएचसी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारम्भ करेंगे।  अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 1,44,628 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,51,78,712 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें लगभग 42 प्रतिशत से अधिक जांचें आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 646 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 11,221 कोरोना के एक्टिव मामले में से 4,260 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि निजी चिकित्सालयों में 1,054 लोग ईलाज करा रहे हैं।प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.67 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,72,773 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 10 जनवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सभी शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रारम्भ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री फर्रूखाबाद के संकिसा पीएचसी से, स्वास्थ्य मंत्री संत कबीरनगर से तथा प्रभारी मंत्री अपने प्रभार जिले से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारम्भ करेंगे।

Umakant yadav