UP: GST लागू होने की वजह से ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी, आधी रात तक खुले रहे मॉल्स

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 10:23 AM (IST)

लखनऊः एक ओर जहां पूरे देश में GST लागू होने से पहले जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं बीती रात यूपी की राजधानी लखनऊ के लोगों ने जोरो शोरों से खरीदारी की। राजधानी के गोमतीनगर स्थ‍ित आईनॉक्स, सिंगापुर और कृष्णानगर के फिनिक्स मॉल में देर रात तक भीड़ देखने को म‍िली। खरीदारी कर रहे लोगों की मानें तो 30 फीसदी से ज्यादा का छूट मिल रहा था।

मानो मन रही हो दिवाली
चौक से आईनॉक्स मॉल में खरीदारी करने पहुंचे मुस्तफा ने बताया कि मेरे मोबाइल में दोपहर में एसएमएस आया क‍ि यहां कई सामानों पर भारी ऑफर है। इसल‍िए मैं भी खरीदारी करने पहुंच गया और अपनी मनपसंद चीजें खरीद रहा हूं। इस दौरान लोगों ने प्रेशर कूकर, लैपटॉप, खाने-पीने की चीजों से लेकर अन्य सामानों की बंपर खरीदारी की। ऐसा लग रहा था मानो होली-द‍िवाली का त्योहार हो।

आधी रात तक खुले रहे मॉल्स
दरअसल जीएसटी लागू होने के पहले ही बिग बाजार प्रबंधन ने रात 9 बजे से 12 बजे तक अपने स्टोर को बन्द करने का फैसला किया गया था, लेकिन खरीदारी करने आए कस्टमर्स का उत्साह देखकर टाइम बढ़ा द‍िया गया। वहीं, शोरूम के कर्मचार‍ियों के अनुसार, जून के अंतिम दिन विशेषकर इलेक्ट्रानिक उपकरण के शोरूम से करीब 50 फीसद समान बिक गए।