सपा के चुनाव घोषणापत्र की मख्य बातें: हर वर्ग को लुभाने की कोशिश

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 03:54 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषित पार्टी के घोषणापत्र में समाज के लगभग हर वर्ग के लिए लुभावने एेलान किए गए। इस 32 पन्नों के घोषणापत्र के मुख्य आवरण पृष्ठ पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनके पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है, जबकि पिछले पृष्ठ पर अखिलेश के साथ-साथ प्रमुख समाजवादी नेताआें राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण, चौधरी चरण सिंह, जनेश्वर मिश्र तथा चन्द्रशेखर के चित्र बने हैं। घोषणापत्र में मुलायम के बगलगीर रहे उनके भाई पूर्व सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की तस्वीर नहीं है। घोषणापत्र के जरिए गरीबों, अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की गई है और वर्ष 2012 के उलट, मुसलमानों से एेसा कोई वादा नहीं किया, जिसे पूरा करना उसके वश में ना हो।

घोषणापत्र के प्रमुख वादे निम्नलिखित हैं:-
- किसानों के लिए योजनाएं
- किसानों को सस्ती दर पर कर्ज
- मण्डियों का आधुनिकीकरण
- सूखे की मार से अक्सर जूझने वाले बुंदेलखण्ड में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना
- सब्जियों और फलों के उत्पादन को अन्तरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन हाउस के निर्माण को प्रोत्साहित करना
- किसानों के लिए नई व्यावहारिक फसल बीमा योजना शुरू करना
- किसान के्रेडिट कार्ड के ब्याज पर अनुदान देना
- पशुआें के इलाज के लिए 102, 108 सेवा की तरह विशेष एम्बुलेंस सेवा शुरू करना
- दुग्धशालाआें का आधुनिकीकरण

शिक्षा क्षेत्र के लिए वादे:-
- विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सरकार द्वारा ‘वाई-फाई’ की सेवा उपलब्ध कराना
- विश्वविद्यालयों तथा बड़े कालेजों तक छात्र-छात्राआें को पहुंचाने के लिए विशेष बस सेवा
- हर मण्डल मुख्यालय पर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर समाजवादी अभिनव विद्यालय स्थापित करना
- मध्याह्न भोजन के तहत हर बच्चे को मुफ्त एक लीटर देसी घी और एक किलोग्राम मिल्क पाउडर देना
- सूचना एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देना

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं:-
- गरीब और कमजोर वर्गों के लिए असाध्य रोगों के इलाज के वास्ते नई स्वास्थ्य बीमा योजना
- हर जिले में ब्लड बैंक की स्थापना : उन्नयन 
- हर जिले में कम से कम एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण
- डेढ़ लाख रूपए से कम सालाना आमदनी वाले लोगों को नि:शुल्क सम्पूर्ण उपचार उपलब्ध कराना
- विकास खण्ड स्तर पर कार्डिएक एम्बुलेंस की सुविधा

अल्पसंख्यक वर्ग के लिए घोषणाएं:-
- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा तथा ‘धार्मिक स्वतंत्रता’ सुनिश्चित की जाएगी
- अल्पसंख्यक वर्ग के युवाआें के लिए आगामी पांच वर्षों में कम से कम एक लाख नए सूक्ष्म, लघु, मध्यम व्यवसायों का सृजन
- अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम को सुदृढ़ और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा
- अल्पसंख्यक समुदाय में मौजूद पुश्तैनी हुनर को विकसित करने के लिये चिह्नित क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण  केन्द्रों की स्थापना
- सुन्नी-शिया वक्फ बोर्ड को स्वावलम्बी बनाना
- वाराणसी में हज हाउस का निर्माण करान
- अल्पसंख्यक वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्मारक बनवाना

सड़क निर्माण की योजनाएं:-
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा चुकी सभी अवस्थापना योजनाआें को अधिकतम दो वर्ष में पूरा कराया जाना
- समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा कराना
- बुंदेलखण्ड को तराई से जोड़ने और लखनऊ को नेपाल सीमा से जोड़ने के लिए दो नए ग्रीन फील्ड एक्सपे्रस-वे का निर्माण कराना
- लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी में आसपास के क्षेत्र को साइकिल हाईवे से जोड़ा जाएगा

बिजली की व्यवस्था:-
- सभी गांवों : मजरों में बिजली पहुंचाना
- ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताआें को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना
- विद्युत उत्पादक योजनाआें का निर्माण कार्य पूरा करना। पुरानी विद्युत लाइनों का नवीनीकरण करना
- ग्रामीण क्षेत्रों में सौर उर्जा प्रणाली से स्ट्रीट लाइट की योजना पर अमल करना।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें