लखनऊः CM अखिलेश यादव की बैठक शुरू

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2016 - 11:56 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 5 केडी पर टिकट काटे जाने वाले विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

सपा के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के कुनबे में अब टिकट बंटवारे को लेकर फिर लड़ाई शुरु हो गई है। मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी की तो अखिलेश के कई समर्थकों का पत्ता साफ कर दिया। चाचा शिवपाल की पसंद को सूची में देखकर सपा में फिर अंदरखाने लड़ाई शुरू हो गई है। सीएम अखिलेश ने अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई है। लखनऊ में ये बैठक शुरू हो चुकी है।

अखिलेश के करीबी मंत्रियों का कटा टिकट
सबसे खास बात यह है कि इस लिस्ट से अखिलेश के कई करीबी मंत्रियों के टिकट काट दिए गए हैं। जिसमें मंत्री पवन पांडेय और राम गोविंद चोधरी समेत कई अन्य शामिल हैं। मुलायम सिंह ने इन मेत्रियों का टिकट काटकर पार्टी के अन्य नेताओं को टिकट दिया है।

अखिलेश को झटका
दागी नेताओं की लिस्ट में शामिल अतीक अहमद को कानपुर कैंट से टिकट मिला है। इससे पहले अखिलेश यादव ने पार्टी से दागी नेताओं को टिकट देने से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। टिकट कटने के डर से मंगलवार को अतीक अहमद ने मुलायम सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलायम सिंह ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके नाम पर मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री के विरोध के बावजूद अतीक को मिलना अखिलेश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें