आज से रणभूमि में सुल्तान ‘टीपू’, करेंगे चुनावी अभियान की शुरूआत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 10:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपनी नई भूमिका में आज सुल्तानपुर से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश जी आज सुल्तानपुर में रैली संबोधित करेंगे।

सुल्तानपुर में पांचवे चरण के तहत 27 फरवरी को होगा मतदान
मुलायम सिंह यादव की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले अखिलेश की यह पहली चुनावी रैली होगी। सुल्तानपुर में पांचवे चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होगा। यहां से चुनाव अभियान की शुरूआत करने के फैसले से पार्टी कार्यकर्त्ताआें को हैरत है कि पहले और दूसरे चरण के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी अभियान की शुरूआत क्यों नहीं की गई।

25 जनवरी को लखीमपुर में रैली करेंगे अखिलेश
सुल्तानपुर से चुनाव अभियान की शुरूआत करने के सपा अध्यक्ष अखिलेश के फैसले पर पूछे जाने पर वरिष्ठ पार्टी नेताआें ने कुछ नहीं कहा। चौधरी ने बताया कि 25 जनवरी को अखिलेश लखीमपुर में एक अन्य रैली करेंगे। मुख्यमंत्री का विस्तृत दौरा जल्द ही घोषित किया जाएगा। सुल्तानपुर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। अखिलेश ने कल ही पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। कांग्रेस से गठजोड़ के बाद वह प्रत्याशियों के नाम तय करने में भी व्यस्त रहे।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें