यूपी में अखिलेश यादव आज जारी करेंगे अपना चुनावी मैनिफेस्टो

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 10:53 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज 11 बजे सपा कार्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। इस मौके पर पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के रहने पर संशय बना हुआ है।

चुनाव घोषणापत्र जारी होने के समय अखिलेश, मुलायम और शिवपाल रहेंगे मौजूद
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव से चुनाव घोषणापत्र जारी होने के समय मौजूद रहने का आग्रह कर रहे हैं। अब देखना है कि दोनों उनके आग्रह को मानते हैं या नहीं। पार्टी का मानना है कि मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के मौजूद रहने पर परिवार और पार्टी एक रहने का संदेश जाएगा।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें