CM अखिलेश ने लिखा PM को पत्र, आम बजट को चुनाव तक टालने की अपील

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 12:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में अखिलेश यादव ने 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट को चुनाव तक टालने की अपील की है। यादव ने पत्र में लिखा है कि चुनाव आयोग ने 23 जनवरी को निर्देश दिया था कि भारत सरकार बजट में ऐसी कोई घोषणा करे जिसका प्रभाव 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हो।
                

चुनाव के बाद बजट पेश करने की मांग
जानकारी के अनुसार अखिलेश ने अपने पत्र में चुनाव आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए यह आशंका जताई है कि इस केंद्रीय बजट मेंं उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कुछ खास नहीं हो पाएगा। जिसका सीधा असर प्रदेश के विकास कार्यों और यहां के 20 करोड़ निवासियों के हितों पर पड़ेगा। इसके साथ ही अखिलेश ने 2012 की कांग्रेस सरकार का भी हवाला दिया है।

गौरतलब है कि यह पहली बार हो रहा कि बजट 1 फरवरी को पेश हो रहा है और उसके कुछ दिन बाद ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें