रोड शो के जरिए हवा का रूख अपनी ओर मोड़ने की कोशिश करेंगे अखिलेश-राहुल

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 12:31 PM (IST)

लखनऊ: राजनीतिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज रोड शो के जरिए राजनीतिक हवा का रूख अपनी ओर मोड़ने का प्रयास करेंगे। सार्वजनिक रूप से पहली बार एक मंच पर आ रहे दोनों नेता यहां एक पंचतारा होटल में संयुक्तरूप से संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करने के बाद 2 बजे से रोड शो शुरू करेंगे।

12 किलोमीटर लम्बा होगा रोड शो
लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित जीपीओ पार्क में महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद रोड शो की शुरूआत होगी। करीब 12 किलोमीटर के इस रोड शो में पुराने और नए लखनऊ दोनो इलाकों को समाहित किया गया है। रोड शो चौक में समाप्त होगा। वहां एक जनसभा भी होगी जिसे दोनों नेता सम्बोधित करेंगे। रोड शो के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। रास्ते में पड़ने वाले भवनों की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सड़क के दोनों किनारों पर रोड शो देखने आने वाली जनता पर भी सुरक्षाकर्मी नजर रखेंगे।

रोड शो कर अखिलेश-राहुल करेंगे चुनावी शंखनाद
चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और सपा में हुए गठबन्धन के बाद दोनों नेताओं का सार्वजनिक रूप से यह पहला कार्यक्रम है। गठबन्धन को सफल बनाने के लिए राहुल और अखिलेश की फोटो के साथ ही अखबारों के पहले पन्ने पर फिल्मी गाने ‘बेबी को बेस पसन्द है’ की तर्ज पर ‘यूपी को ये साथ पसन्द है’ नारे लिखे विज्ञापन छापे गए हैं। रोड शो की सफलता के लिए कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं ने जी-तोड़ मेहनत की है। इनका कहना है कि इससे गठबन्धन को और बल मिलेगा तथा दोनो पार्टियों के कार्यकर्त्ता संयुक्तरूप से काम करने के लिए उत्साहित होकर एकजुट हो सकेंगे।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें