UP Election 2017- 5 साल तक चलेगा कांग्रेस और सपा का साथ: राहुल

punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 02:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पहला मौका होगा जब दो बड़ी पार्टियों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के कर्णधार राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव आज सार्वजनिक मंच पर एक साथ होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक पंचतारा होटल में प्रेस कॉफ्रेंस कर रहे हैं। दोनो का रोड शो का भी कार्यक्रम है। राज्य विधानसभा का चुनाव कांग्रेस और सपा मिलकर लड़ रहे हैं। विधानसभा की कुल 403 सीटों में से 105 पर कांग्रेस और 298 पर सपा के लड़ने का समझौता हुआ है।

जानिए क्या बोले राहुल गांधी:-
कंपनी राज को यूपी में कारारा जबाव दिया
- यूपी की जनता का स्वागत करता हूं
- यूपी में गंगा और जमुना का मिलन हो रहा है
- गुस्से और बांटने की राजनीति को जनता ने जबाव दिया
- मैंने कहा था अखिलेश अच्छा लड़का है
- अखिलेश को काम करने नहीं दिया गया
- हम क्रोध-गुस्से की राजनीति को रोकना चाहते
- हम यूपी के युवाओं को एक रास्ता देना चाहते
- नई विचारधारी की राजनीति कांग्रेस कर रही
- अखिलेश से मेरा दोस्ती का रिश्ता
- यूपी में कांग्रेस-सपा गठबंधन की सरकार आएगी
- यूपी के लोगों के डीएनए में गुस्सा नहीं है
- लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के रास्ते खुले
- दोनों को थोड़ा-थोड़ा समझौता करना पड़ेगा
- हम इस चुनाव में बीजेपी को हराएंगे
- हम उन्हें दिखाएंगे की यूपी और देश का क्या मूड है
- प्रियंका मेरी बहन है, हमेशा मेरी मदद करती है
- प्रचार का फैसला प्रियंका को स्वयं करना है
- मायावती सरकार ने काम नहीं किया है
- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं
- मायावती और मोदी की तुलना मत कीजिए

जानिए क्या बोले अखिलेश यादव:-
यूपी अाबादी के हिसाब से बड़ा प्रदेश
- 300 सीटें जीतने जा रहा है गठबंधन
- मैं और राहुल साइकिल के दो पहिए
- यूपी में गठबंधन सफल हो, खुशहाली आए
- जनता ने मन में गठबंधन की सरकार बना ली है
- बीजेपी ने सपा के घोषणापत्र की नकल की है
- मन चंचल होता है, मन की बात मानोगे तो फंसोगे
- हम शत-प्रतिशत सत्ता में आ रहे हैं
- कांग्रेस से गठबंधन के बाद मजबूती मिलेगी
- गर्मी,सर्दी और बरसात के बाद भी नहीं आए अच्छे दिन
- सोनिया-मुलायम के प्रचार के सवाल पर बोले अखिलेश
- बीजेपी की टास्कफोर्स सबसे पहले उन्हीं को पकड़ेगी
- हम दोनों पर बड़े नेताओं को आर्शीवाद बना रहेगा
- हम आने वाले 5 सालों की बात कर रहे हैं
- राज्य में सिर्फ दलों का नहीं किसान, मजदूर, गरीब का भी गठबंधन
- राहुल और मैं देश और प्रदेश को खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएंगे
- मैंने मायावती जी को काफी दिनों से बुआ नहीं कहा
- हाथी ज्यादा जगह घेरता है
- मायावती को बहुत ज्यादा जगह चाहिए
- सपा सरकार ने सबसे ज्यादा नौकरियां दी है

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें