राम मंदिर को लेकर बयानबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे आयोग: मायावती

punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2017 - 08:50 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव जीतने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से उच्चतम न्यायालय में लंबित इस मामले पर टिप्पणी करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया।

भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही
मायावती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार मान ली है। यही वजह है कि उसके नेताआें ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर बेकार की बयानबाजी शुरू कर दी है। इस वक्त राम मंदिर का निर्माण सम्भव नहीं है, क्योंकि यह मामला अभी उच्चतम न्यायालय में लंबित है। भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त को एेसी बयानबाजी करने वाले तत्वों की बातों का संज्ञान लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा ने नोटबंदी का फैसला किया
मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार को बने करीब तीन साल हो चुके हैं और वह अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं कर सकी है। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए इस सरकार ने नोटबंदी का फैसला किया। लोग उससे नाराज हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उसे करारा जवाब देंगे। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की सरकार बनने पर वह राजनीतिक रूप से फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजे जाने वाले प्रभावशाली धार्मिक व्यक्ति के साथ न्याय करेगी।

सपा सरकार पर भी साधा निशाना
मायावती ने कहा कि प्रदेश में सपा की हालत खराब है। विधानसभा के पहले चरण का चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है, लेकिन इस पार्टी के नए मुखिया (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत सुलतानपुर से की है, जहां पांचवें चरण में चुनाव होना है। आप इसी से समझ सकते हैं कि इस पार्टी की क्या स्थिति है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें