हाईवे पर नोटों की धरपकड़ तेज, विभिन्न 4 कारों से 3 करोड़ 51 लाख जब्त

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 08:48 AM (IST)

मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुई आचार संहिता के चलते हाईवे पर कारों से नोटों की धरपकड़ तेज हो गई है। विभिन्न स्थानों से 4 अलग-अलग कारों में 3 करोड़ 51 लाख की नकदी को जनपद की पुलिस ने जब्त किया।

कार से पकड़ा 3 करोड़ का भारी भरकम कैश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक खतौली थाना क्षेत्र की भंगेला पुलिस चैक पोस्ट पर एक कार से 3 करोड़ का भारी भरकम कैश पकड़ा गया जोकि सहारनपुर निवासी रतीराम गौतम का बताया गया। गौतम का कहना है कि नकदी को बैंक में जमा कराने के लिए ले जाया जा रहा था। उधर, खतौली प्रभारी के.पी. सिंह कहते हैं कि नकदी को प्राइवेट गाड़ी में ले जाया गया जबकि इतनी बड़ी धनराशि को लेजाने के लिए सरकारी गाड़ी होनी चाहिए थी।

मामलों को जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपा
इसके अलावा खतौली स्थित भंगेला चैक पोस्ट से एक कार में 25 लाख की नकदी धरी, जो दिल्ली निवासी मनोज की बताई गई। यहीं से दूसरी कार से 2 लाख रुपए पकड़े गए। तीनों ही मामलों को जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है ताकि असल कहानी सामने आ सके। इसके अतिरिक्त सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित वहलना चौक से सी.ओ. सिटी डा. तेजवीर सिंह ने चैकिंग के दौरान कार से 24 लाख बरामद किए। बताया गया कि कार में 4 लोग सवार थे। इनमें मंडी निवासी अनिल, बुढाना निवासी अमित, गढ निवासी सतेन्द्र तथा राजकुमार शामिल थे। चुनाव आयोग के निर्देशों पर कारों की चैकिंग हो रही है। इसके तहत जब्त हुई रकम के बाद मामले की जांच आयकर विभाग को सौंप दी गई है।

UP Hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें