काशी में केशव मौर्या का विरोध, मुर्दाबाद- वापस जाओ के लगे नारे

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 08:25 AM (IST)

वाराणसी: भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्यकर्त्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी इससे अछूता नहीं है। पार्टी में उपजे असंतोष को शांत करने के लिए जब भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या बनारस पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने दोनों प्रमुख नेताओं के खिलाफ  मुर्दाबाद के नारे लगाए।

भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने किया कड़ा विरोध
पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल में टिकट वितरण के बाद पार्टी में उपजे असंतोष को शांत करने के लिए काशी क्षेत्र की आपात बैठक बुलाई गई थी। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और केशव प्रसाद मौर्या जैसे ही बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उनका कड़ा विरोध किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ता ओम माथुर के सामने जमीन पर लेट गए। दरअसल सबसे ज्यादा विरोध वाराणसी शहर के दक्षिणी सीट से मौजूदा विधायक दादा का टिकट काटने को लेकर है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा ने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें