UP ELECTION 2017: तीसरे चरण की 69 सीटों के लिए अधिसूचना आज से

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:58 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के तृतीय चरण में 12 जनपदों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 24 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जाएगी वहीं प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पत्र 11 से 3 बजे के मध्य लिए जाएंगे। इन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तथा नामांकन पत्रों की जांच 1 फरवरी को होगी व नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है। तीसरे चरण का मतदान 19 फरवरी को होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 11 मार्च, 2017 को होगी। तृतीय चरण से संबंधित इन क्षेत्रों में लगभग 2.41 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा तृतीय चरण के मतदान के लिए 16,671 मतदान केन्द्रों तथा 25,603 मतदान स्थलों की स्थापना की गई है।

कानपुर शहर- ग्रामीण की 10 सीटों पर नामांकन आज से शुरू
कानपुर शहर और ग्रामीण की 10 विधानसभा सीटों के लिए 24 जनवरी से प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। नामांकन फार्मों की जांच 2 फरवरी को होगी तथा 4 फरवरी को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे व मतदान 19 फरवरी को होगा। शहर में 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए करीब 33,52,649 मतदाता हैं, इनके लिए 1407 पोलिंग सैंटर और 3344 बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची तय नहीं हुई है। कांग्रेस की शहर की एक मात्र सीट किदवईनगर पर भी समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

नामांकन की सभी तैयारियां पूरी
जिला निर्वाचन अधिकारी और शहर के डी.एम. कौशल राज शर्मा के मुताबिक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की 10 सीटों के 24 जनवरी से शुरू होने वाले नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल सुबह से नामांकन का काम शुरू होगा। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की 10 विधानसभाओं के प्रत्याशियों के लिए 9 अलग मैजिस्ट्रेट कोर्ट में नामांकन की तैयारियां की गई हैं। सदर तहसील में बिल्हौर और बिठूर के प्रत्याशी नामांकन करवाएंगे।

मतदान प्रक्रिया की कराई जाएगी वीडियोग्राफी
इसी तरह सिटी मैजिस्ट्रेट के पास महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के, ए.सी.एम. 1 के पास किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के, ए.सी.एम. 2 के पास कैंट विधानसभा क्षेत्र के, ए.सी.एम. 3 के पास सीसामउ के, ए.सी.एम. 4 के पास आर्यनगर के, ए.सी.एम. 5 के पास घाटमपुर के, ए.सी.एम. 6 के पास कल्याणपुर के, तथा ए.सी.एम. 7 के पास गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन करवाएंगे।  शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं और पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। प्रत्याशी अपने साथ नामांकन स्थल के पहले तक केवल 3 वाहन ही ला सकते हैं।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें