UP ELECTION 2017: दूसरे चरण की अधिसूचना आज, प्रत्याशी करेंगे नामांकन

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 09:08 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के द्वितीय चरण में 11 जनपदों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया 20 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया पूर्वाह्न 11 बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जाएगी।

नामांकन पत्र सुबह 11 से 3 बजे के मध्य लिए जाएंगे
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पत्र सुबह 11 से 3 बजे के मध्य लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 67 विधानसभा सीटों के निर्वाचन क्षेत्रों में बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबन्द, रामपुर मनिहारान अजा, गंगोह, नजीबाबाद, नगीना अजा, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर अजा, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चन्दौसी अजा, असमोली, सम्भल, स्वार, चमरव्वा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक अजा, धनौरा अजा, नौगांवा सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली अजा, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज,  बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर अजा, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैन्टोनमैंट, आंवला, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर अजा, बीसलपुर, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां अजा, शाहजहांपुर, ददरौल, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर अजा, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता अजा तथा मोहम्मदी शामिल हैं।

दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी 2017 को होगा
उन्होंने बताया कि इन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी तथा नामांकन पत्रों की जांच 30 जनवरी तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2017 है। दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी 2017 को होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 11 मार्च 2017 को होगी।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें