जिताऊ और निष्ठावान पार्टी विधायकों को ही दिया जाएगा टिकट: शिवपाल

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 11:25 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं मौजूदा विधायकों को टिकट दिया जाएगा जो जिताऊ और निष्ठावान होंगे।

यादव ने यहां कहा कि पार्टी ने 165 टिकट फाइनल कर दिए हैं। मौजूदा विधायकों के बारे में विचार चल रहा है। टिकट उसी को दिया जाएगा जो जिताऊ होगा और पार्टी के प्रति निष्ठावान होगा। टिकट वितरण कोर कमेटी की राय और सहमति से ही किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पार्टी का जनाधार मजबूत है और 2017 के चुनाव में सपा को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्त्ता जमीनी संघर्षों में तपे हुए हैं और जनसमस्याओं को भली भांति जानते हैं। संगठन जितना मजबूत होगा, चुनाव में जीत भी उतनी ही आसान होगी।

उन्होंने कहा कि मैं नेताजी के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटा हुआ हूं। संगठन की मजबूती मेरी पहली प्राथमिकता है। लोगों की अपेक्षाएं सरकार से बहुत ज्यादा होती हैं लेकिन सभी को संतुष्ट कर पाना आसान काम नहीं है। हर विधानसभा की अपनी स्थानीय समस्याएं होती हैं। उन्हें पूरा न कर पाने पर लोग नाराज हो जाते हैं, इसलिए मौजूदा विधायकों के क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के आधार पर ही टिकटों का वितरण किया जाएगा।

गठबंधन के बारे में यादव ने कहा कि गठबंधन से फायदे नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गठबंधन का फायदा तो होगा और वोट का बंटवारा रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन का लाभ सपा को कम जबकि दूसरे दलों को को ज्यादा होगा। गठबंधन पर फैसला नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को ही लेना है। नेताजी का फैसला सबको मान्य होगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने गरीबों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, किसानों और व्यापारियों सभी के हित में कार्य किया है। समाज का कोई वर्ग सरकार के विकास से अछूता नहीं रहा। हम अपने कार्यों के दम पर ही चुनाव में जाएंगे।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें