UP Election 2022: टिकट बंटवारे को लेकर अखिलेश ने सहयोगी दलों के साथ की बैठक, सांझा की तस्वीर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 02:59 PM (IST)

लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बुधवार को बैठक की जिसमें टिकट बंटवारे को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन गई है और एक से दो दिन में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने की संभावना है। सपा प्रमुख ने ट्वीट कर बताया, ''सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात हुई।''

अखिलेश ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ की एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की। इस बीच, पार्टी की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया, ''समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। 2022 में सपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का सभी ने संकल्प लिया।'' 

Koo App
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सभी सहयोगी दलों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा. पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक शोषित,वंचित विरोधी भाजपा सरकार की विदाई करना है 10मार्च को सपा-सुभासपा भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक साथ. - Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) 12 Jan 2022

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के साथ राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों ने गठबंधन किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। उप्र में 10 फरवरी से सात चरण में चुनाव होंगे। वहीं परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static