UP Election 2022: मायावती का बड़ा बयान, बोलीं- आने वाला कल बसपा का, विरोधियों के उड़े होश...

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 10:53 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवे चरण के हो रहे मतदान में लोगों से मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की अपील करते हुये दावा किया कि आने वाला कल उनकी पार्टी का है।       

 

मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में मौजूदा विधानसभा चुनाव में बसपा की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि पहले चार चरणों के मतदान के बाद विपक्षी दलों के होश उड़े हुये हैं और अब वह अफवाहों के जरिये वोटरों को गुमराह करने की कोशिश करने में लग गये है मगर सर्वसमाज के लोगों को बीएसपी को सत्ता में लाने की प्रतिज्ञा और जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी है।  

उन्होंने कहा ‘‘ यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' की प्रतिज्ञा व ज़दि के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।''

 बसपा सुप्रीमो ने कहा ‘‘ पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पाटिर्यों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं और अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के ज़रिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है।''       

मायावती ने कहा ‘‘ समस्त गरीबों, मजदूरों, युवाओं, बेरोजगारों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं, शोषितों-पीड़ितों, अन्य उपेक्षित व मेहनतकशों को पता है कि उनके दु:ख-दर्द का निवराण व उनका हित बीएसपी की आयरन सरकार में ही सुरक्षित। यही विश्वास हमारी पूंजी तथा बीएसपी व दूसरी पाटिर्यों में खास अन्तर।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static