UP Election 2022: मतदान के दिन दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, अपर मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 08:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन संबंधित जनपदों में सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश बुधवार को जारी किये गये हैं।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (श्रम) सुरेश चन्द्रा की तरफ से जारी आदेश के अनुसार विधानसभा सामान्य चुनाव के प्रथम चरण में 10 फरवरी को जनपद आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, द्वितीय चरण के लिये 14 फरवरी को अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, शाहजहांपुर, तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी को औरेया, एटा, इटावा, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी में होने वाले मतदान के दृष्टिगत दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

आदेश के अनुसार चतुर्थ चरण में बांदा, फतेहपुर, हरदोई, खीरी, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव में 23 फरवरी को, पंचम चरण में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, चित्रकूट, गोण्डा, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, रायबरेली (181-सलोन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र), 27 फरवरी को, छठे चरण में अम्बेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में तीन मार्च को और सातवें चरण में आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी में सात मार्च को मतदान होगा और इस आलोक में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static