UP Election: BJP में वापसी को लेकर मौर्य ने कहा- कमान से निकला हुआ तीर वापस नहीं हो सकता है, वापस जाना संभव नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 01:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले ही राज्य के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल इस्तीफा दे दिया है, जिससे भारतीय जनता पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि मौर्य के इस्तीफे के बाद उनकी वापसी की भी चर्चाएं सियासी गलियारों में फैली हुई है, लेकिन मौर्य ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि कमान से निकला हुआ तीर वापस नहीं हो सकता है, इसी तरह से मेरी अब वापसी संभव नहीं है।

इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा को पश्चिमी यूपी में उम्मीद के मुताबिक उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। जिस पर अभी भी मंथन चल रहा है। उम्मीदवारों के चयन के लिए हरियाणा के नेताओं को भेजा गया है। टिकट की दावेदारी में ज्यादातर ब्राह्मण सामने आ रहे हैं। वो ऐसे लोग हैं जिनका कोई लंबा राजनीतिक करियर नहीं है।

Content Writer

Ramkesh