UP Election: महोबा में दस्ताने पहन कर EVM का बटन दबाएंगे मतदाता, पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में कर्मचारी हुए थे कोरोना संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 06:18 PM (IST)

महोबा: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के महोबा जिले में कोरोना काल में हुये पंचायत चुनाव में महामारी से सबक लेते हुये जिला प्रशासन ने विधान सभा के चुनाव में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने का फैसला किया है और ईवीएम का बटन दबाने से पहले मतदाताओं से दस्ताने पहनने की अपील की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने गुरूवार को बताया कि पिछली बार पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के कोरोना से ग्रसित हो जाने के मामले से सबक लेते अबकी विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें जाने के निर्देश केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए है। इसी के मद्देनजर मतदान के दौरान कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक बूथों पर तैनात रहने वाले कर्मी फेसशील्ड में रहेंगे तो मतदाता हाथों में दस्ताने पहन कर ईवीएम का बटन दबाएंगे। इसके पहले मतदान बूथ पर प्रवेश करते समय मतदाता के हाथ सेनीटाइज कराये जाएंगे। उन्हें थर्मल स्केनिंग के उपरांत ही भीतर प्रवेश मिलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को बूथ के अंदर मतपत्र के साथ एक दस्ताना मिलेगा। जिसे वह अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करेगा। चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को 100.100 एमएल की सेनेटाइजर की शीशी दी जाएगी। सभी कर्मचारी भी हाथों में ग्लब्स पहनकर कार्य करेंगे। बूथ पर मौजूद रहने वाले प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को मुंह में मास्क लगा कर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
झूठी शान की खातिर दी जा रही बेटियों की कुर्बानी, कैथल में बीते 7 दिनों में ऑनर किलिंग का दूसरा मामला

Recommended News

निक्की हेली ने साधा बाइडेन पर निशाना, कहा- राष्ट्रपति ने अमेरिका को बना दिया चीन पर बहुत अधिक निर्भर

भाद्रपद महीने की पूर्णिमा पर बन रहा है खास संयोग, ये उपाय करने से पितरों को मिलेगी मुक्ति

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप