यूपी चुनाव 2022: 10 मार्च को चलेगा पता, किसमें कितना है दम!

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 05:58 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है, और चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान भी कर दिया हैं। ऐसे में अब राजनीतिक दलों ने तैयारी कस दी है।

 

बीजेपी फिर से परचम लहराएगी या फिर अखिलेश का विजय रथ आएगा ये तो 10 मार्च को चुनाव के नतीजे ही बताएंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है।
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का निर्वाचन आयोग ने ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव प्रक्रिया होगी। 10 फरवरी पहला चरण, 14 फरवरी दूसरा चरण,  20 फरवरी तीसरा चरण, 23 फरवरी चौथा चरण, 27 फरवरी पांचवां चरण, 03 फरवरी छठा चरण और 07 मार्च सातवां चरण संपन्न होगा। वहीं, 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।
PunjabKesari
2017 के विधानसभा चुनाव पर एक नजर
एक नजर 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव पर डालते हैं। तब 17वीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं सपा और कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह से फेल हो गया था। NDA गठबंधन बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें हासिल हुई तो वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन को 54 सीटें पर संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही बसपा को 19 सीटें मिली।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static