देश के किसी भी हिस्से से निशुल्क वापस लौटेंगे UP के प्रवासीः CM योगी

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 11:13 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन में अपनी घरों की ओर लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर जमकर सियासत हो रही है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा कोई भी इसमें पीछे नहीं है। सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लिहाजा आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इसी राजनीति के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिक और कामगारों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश के प्रवासी देश के किसी भी कोने में हों, उन्हें वहां से निशुल्क लाने की व्यवस्था करें। सभी का खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।

बता दें कि शनिवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की जानकारी पत्रकारो को देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की टेस्टिंग करने की विशेष आवश्यकता है ताकि संक्रमण नहीं फैले और जल्द ही इस पर नियंत्रण पाया जा सके। बता दें कि इसके लिए योगी ने रेलवे के सहयोग और अन्य राज्य सरकारों से समन्वय बनाने के लिए कहा है। सभी धार्मिक त्योहार घर में रहकर ही मनाने की अपील करते रहे CM ने ईद को लेकर भी यही अपेक्षा की है। उन्होंने अपील की है कि घर पर ही ईद की नमाज अदा कर त्योहार मनाएं और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें।

 

Author

Moulshree Tripathi