UP: प्रसिद्ध खरगोश वाले देवदास बाबा की कोरोना से हरिद्वार में हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 06:33 PM (IST)

चित्रकूट: जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। चित्रकूट के नयागांव के मां तारा आश्रम के महामंडलेश्वर कपिल देवदास नागा महाराज ने देहरादून के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कपिल मुनि महाराज खरगोश वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध थे। प्रयागराज में माघ मेला एवं कुंभ में उनका अखाड़ा लगता था। उनके देशभर में हजारों शिष्य है।
बता दें कि कपिल मुनि महाराज महा कुम्भ में शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। रिपोर्ट के बाद उन्हें देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महामंडलेश्वर की मौत हो गई।