UP तेजी से बढ़ रहा अवैध शराब का धंधा, पुलिस ने बरामद किया 204 लीटर कच्ची शराब

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 01:31 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आबकारी विभाग ने अवैध रुप से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 204 लीटर कच्ची शराब बरामद की और कई कुंतल लहन नष्ट कर दिया है। आबकारी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने कल सलोन और नसीराबाद इलाके के चंदाबहीपुर ,पिछवारा, उमरी आदि गांवों में कच्ची शराब बनाने वालों के ठिकानों पर छापा मारकर 142 लीटर शराब जब्त करते हुए लगभग 1250 किलो महुआ लहन मौके पर नष्ट किया।

बता दें कि मौके से पकड़े गई रामराज की पत्नी रीता तथा रामकिशोर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लालगंज और खीरो इलाके कई गांव में दबिश देते हुए 62 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए 450 किलो लहन नष्ट किया गया। इस सिलसिले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi