UP के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले- हाईकोर्ट के निर्देश पर तय समय पर होगा चुनाव
punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 04:38 PM (IST)

लखनऊ: हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस पर यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। हम समय सीमा के अंदर ही पंचायत चुनाव कराएंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समय पर पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि 18 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।