UP: मालखाने से गांजा गायब होने के आरोप में पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 12:48 PM (IST)

प्रतापगढ़: जिले के थाना नगर कोतवाली पुलिस ने मालखाने से गांजा गायब होने के आरोप में तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 16,दिसंबर 2015 को तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह यादव और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान के दौरान झारखण्ड से ट्रक में लाद कर लाया जा रहा तीन कुंतल गांजा पकड़ा था। मालखाने से यह गांजा गायब हो गया। यादव सेवा निवृत्त हो चुके हैं।

न्यायालय के हस्ताक्षेप के बाद तत्कालीन हेड मोहर्रिर रहे मिर्जा मसर्रत अली की तहरीर पर 2018 में पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह यादव व मुंशी मनफूल सिंह के विरुद्ध अमानत में ख्यानत का केस दर्ज हुआ था। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सदर तनु उपाध्याय कर रही थी। बुधवार को नगर कोतवाली के पूर्व प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Edited By

Umakant yadav