UP: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को मिली जमानत, फतेहगढ़ जेल से गुपचुप तरीके से हुए रिहा

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 09:18 AM (IST)

फर्रुखाबाद: पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के आरोप में फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बुधवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीते 5 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था। चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में लखनऊ पुलिस को धनंजय सिंह की तलाश थी। धनंजय सिंह पर 25000 का इनाम तक घोषित कर दिया गया था। अब जमानत मिलते ही धनंजय को उनके समर्थक गुपचुप तरीके से लेकर निकल गए और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

जानकारी मुताबिक धनंजय सिंह ने जौनपुर के खुटहन थाने में दर्ज 2017 के पुराने मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें नैनी जेल भेजा गया था। बीते 11 मार्च को नैनी जेल में सुरक्षा का खतरा होन पर पूर्व सांसद को फतेहगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था। 20 दिन जेल की सलाखों के पीछे रहे के बाद आखिर कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पूर्व सांसद धनन्जय सिंह के रिहा होने की पुष्टि की है।

Content Writer

Anil Kapoor