UP: पूर्व सपा विधायक संतोष पांडेय ने MP-MLA कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, घंटे हिरासत में रहने के बाद मिली जमानत

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 11:21 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेेश के सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने सोमवार को विशेष एमपी-एमएलए अदालत में एक मुकदमें के सिलसिले में आत्मसमर्पण कर दिया। कई घंटे हिरासत में रहने के बाद अदालत ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली।

भाजपा नेता जयशंकर त्रिपाठी पर हुए हमले से जुड़ा है मामला
सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से वर्ष 2012 से 2017 तक विधायक रहे पांडे के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडे ने बताया कि पूर्व विधायक ने विशेष न्यायाधीश योगेश यादव की अदालत में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उन्हें फौरन हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ने आत्मसमर्पण लगभग एक वर्ष पूर्व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नरहरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता जयशंकर त्रिपाठी पर हुए हमले के आरोपों से जुड़े मामले में किया था।

घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उनकी जमानत मंजूर
पांडे ने बताया कि जयशंकर त्रिपाठी ने पूर्व विधायक संतोष कुमार पांडेय व उनके सहयोगियों के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज करवाया था। अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने पूर्व विधायक को कई घंटे तक हिरासत में रखने के बाद उनकी जमानत मंजूर कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static