UP: 18 साल से अधिक उम्र वालों को 1 मई से फ्री कोरोना वैक्सीन, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में बनी कमेटी

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 04:57 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगेगा।  इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में कमेटी भी कार्ययोजना तैयार करेगी।

इस बाबत सीएम योगी ने कहा कि वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बनी समिति में स्वास्थ्य मंत्री, एमएसएमई मंत्री, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना और डा. जीएन सिंह शामिल होंगे। समिति वैक्सीन निर्माता कंपनियों से संवाद कर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी।

उन्होंने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है, ऐसे आपदाकाल में भी कुछ शरारती तत्व दवाओं की कालाबाजारी, अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर व एनएसए की कार्रवाई के साथ इनकी संपत्ति जब्त की जाए।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi