UP: छात्रों की दरियादिली, भूखे-प्यासे लौट रहे मजदूरों की मदद को आए आगे

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 06:14 PM (IST)

प्रयागराज: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में तीसरे चरण का लॉकडाउन जारी है। जिससे अन्य राज्यों में रह रहे मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा तो वे अपने घरों को आने को मजबूर हो गए। इसी बीच दूसरे राज्यों से पैदल चलकर अपने घर भूखे-प्यासे लौट रहे मजदूरों की मदद को शनिवार को प्रयागराज के छात्र आगे आए। इन छात्रों ने बालसन चौराहे पर बेबस मजदूरों को बिस्किट और पानी की बोतलें बांटीं।

बता दें कि लॉकडाउन में काम छिन जाने और रुपये खत्म हो जाने से परेशान मजदूर तबका बड़ी तादाद में रोज अपने गांवों को लौट रहा है। तपती धूप में पैदल चल रहे बच्चों और परिवार के साथ आ रहे इन मजदूरों की बेबसी छात्रों से देखी नहीं गई तो वे शनिवार को आगे आए। छात्रों ने बालसन चौराहे से गुजर रहे मजदूर परिवारों को बिस्किट और पानी की बोतलें भेंट की।

Edited By

Umakant yadav