प्रशासन के निर्देश पर UP की लड़कियां बनेंगी ''पॉवर एंजेल''

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2017 - 05:31 PM (IST)

गोरखपुर: यूपी में प्रशासन के निर्देश पर पुलिस के आलाधिकारी बेटियों को जागरुक कर रहे हैं, ताकि हर लड़की 'पॉवर एंजेल' बन सके। शासन के निर्देश पर गुलरिया इलाके के ज्योति इंटर कॉलेज में सीओ चौरी चौरा प्रवीण कुमार सिंह पहुंचे और यहां पढ़ने वाली छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक करवाया।

प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि लड़कियों को पुलिसवालों से डरने की जरूरत नहीं है। छात्राएं डायल 100 और 1090 पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज कर छेड़खानी करने वालों को सबक सिखा सकती हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाली छात्रा का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कॉलेज की हर कक्षा में छात्राओं को 'पॉवर एंजेल' बनाया जाएगा।

कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने कहा कि शासन द्वारा इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। जिससे छात्राओं के साथ छात्रों को भी संस्कारी बनने का अवसर मिले।