UP: बिलारी कोतवाली पुलिस का गुडवर्क बना चर्चा का विषय, रेप पीड़िता को चरस में भेजा जेल, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:12 PM (IST)

Moradabad News, (सागर रस्तौगी): बिलारी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर एक महिला सहित 3 आरोपियों को नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में 1200 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करना दिखाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो ने पुलिस के इस गुडवर्क पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। दरअसल, पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में जिस छाया नाम की महिला की गिरफ़्तारी दिखाई है, उस महिला ने गिरफ़्तारी से कुछ घंटे पहले एक वायरल वीडियो में अपने साथ गैंगरेप करने का दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि दो लोगों ने उसको बिलारी तक छोड़ने के बहाने कार में बैठाया था, और उसको नशा देकर उसके साथ ग़लत काम किया था।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपी ललित और चांद महिला को बेहोशी की हालत में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बाहर से गोदी में उठाकर कार में डालकर ले जा रहे थे। किसी व्यक्ति द्वारा इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। बिलारी कोतवाली पुलिस ने अब महिला छाया और गैंगरेप के आरोपी ललित और चांद को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ़्तार करना दिखाया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपए मूल्य की चरस भी बरामदगी दिखाई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने जो कार ज़ब्त की है, उसी कार में महिला ने अपना अपहरण होने और गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर महिला के गैंगरेप के आरोप लगाती वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग पुलिस के इस खुलासे पर हैरान हैं।
एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल के मुताबिक़ महिला और उसके साथ पकड़े गए दोनों आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। वाहन चेकिंग के दौरान ही उन्हें नशीले पदार्थों के साथ गिरफ़्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कब की है और उसकी हक़ीक़त क्या है उसकी जांच कराई जाएगी।