यूपी सरकार का प्रस्ताव, पुलिसकर्मी अब हफ्ते में एक दिन पहनेंगे खादी की वर्दी

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 05:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों ने यदि सरकार के खादी पहनने के सुझाव को स्वीकार कर लिया तो वे सप्ताह में एक दिन खादी की वर्दी पहनकर अपनी ड्यूटी निभाएंगे। पुलिस के इस नए रूप की स्वीकृति के लिए सीएम योगी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उस पर फैसला ले लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस अधिकारियों से सुझाव मांगे हैं कि क्या वे सप्ताह में एक दिन खादी पहन सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर इस मामले में गत 24 जुलाई तक जवाब देने के लिए कहा था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जल्द ही महाराष्ट्र में हुए आदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी अब पुलिसकर्मी सप्ताह में एक दिन खादी की वर्दी पहनेंगे। इस व्यवस्था को लागू कराने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा था।

गौरतलब है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार काफी लंबे समय से खादी को बढ़ावा देने की तमाम कोशिशें कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इस कदम को भी उसी तर्ज पर देखा जा रहा है।