यूपी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड में किया ये बदलाव, दिया नया नाम

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 01:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई योगी सरकार ने कई बड़े कदम उठाए। जिसमें से एक सबसे अहम माना गया एंटी रोमियो स्क्वॉड। अब इसको लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किया है जिसमें अब इसका नाम बदलकर नारी सुरक्षा बल या वुमेन प्रोटेक्शन फोर्स रखा गया है। इसको लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहे है। कल विधान परिषद में पूर्व सीएम अखिलेश ने भी सवाल खड़े किए थे और पूछा था कि क्या आप जानते है रोमियो कौन थे।

हालांकि नाम बदलने पर बीजेपी की ओर से कोई कारण नहीं बताया गया है। इसको लेकर बताया गया कि बहन बेटियों का सम्मान और सुरक्षा बीजेपी सरकार का पहला कर्तव्य है। इसको लकेर यूपी के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि एंटी रोमियो स्क्वॉड को लेकर वर्कशॉप्स आयोजित की जाएगी और उसमें कई अधिकारी भी आएंगे।