श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए यूपी सरकार ने खरीदी 318 एकड़ जमीन, CM योगी की मौजूदगी में हुआ लीज एग्रीमेंट

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 01:13 PM (IST)

अयोध्या: भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में बनने जा रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम होगा। अयोध्या एयरपोर्ट के लिए बजट जारी हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन का हस्तांतरण हुआ है।एयरपोर्ट की जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लीज पर दी गई। बता दें कि श्री राम एयरपोर्ट अयोध्या के लिए राज्य सरकार ने 317.855 एकड़ भूमि खरीदी है।

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि देश में 5 साल के अंदर बेहतरीन वायु सेवा की कनेक्टिविटी के लिए किसी राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें से उत्तर प्रदेश एक है। ये प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट के निर्माण शुरू हो गया है। यूपी के पास सबसे ज्यादा एयरपोर्ट होंगे। अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। योगी ने कहा कि 10 नए एयरपोर्ट पर काम हो रहा है। 75 जगहों के लिए फ्लाइट जाएगी। 5 साल में 5 एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj