UP सरकार ने जेल से रिहा हुए कैदियों की 8 सप्ताह के लिए बढ़ाई पैरोल

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 09:14 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बड़े-बड़े फेसले ले रही है। इसी क्रम में सरकार ने कैदियों को भी बड़ी राहत दी है। UP सरकार ने सूबे की जेलों से रिहा किए 2234 सिद्ध बंदियों की पैरोल सीमा 8 सप्ताह के लिए और बढ़ा दी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने डीजी जेल को आदेश जारी करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों को रिहा किया गया था।

बता दें कि UP सरकार ने भीड़भाड़ कम करने के मकसद से यह कदम उठाया है, ताकि जानलेवा कोरोना वायरस UP की जेलों में न फैले। बता दें कि यूपी की 71 जेलों में 1.1 लाख कैदी फिलहाल बंद है। इससे पहले डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि 11 हजार बंदियों को छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।

गौरतलब है कि जेलों में कोरोना संक्रमण के चलते सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक रिट याचिका का  23 मार्च को स्वतः संज्ञान लिया था और जेलों में भीड़-भाड़ कम करने के लिए सभी राज्यों को एक कमेटी बनाकर 7 साल से कम सजा वाले कैदियों, बंदियों को ज़मानत और पैरोल पर छोड़ने के निर्देश दिए थे।

 

Author

Moulshree Tripathi