26 जनवरी को जेल से 100 कैदियों को रिहा करने की तैयारी में है यूपी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 12:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छे आचरण वाले, उम्रदराज और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 100 कैदियों को रिहा करेगी। इसके साथ ही 60 साल की उम्र पार कर चुके, 16 साल की सजा पूरी करने वाले व गम्भीर बीमारी वाले कैदियों को रिहा किया जाएगा।

वहीं, शासन ने जेल मुख्यालय द्वारा भेजे गए पात्र कैदियों की फाइलें परखी। शासन अगली बैठक में चयनित पात्र कैदियों की सूची राज्यपाल को भेजेगा, जिस पर वह अंतिम फैसला लेंगी। हालांकि प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर लागू आचार चुनाव संहिता के मद्देनजर शासन चुनाव आयोग से भी अनुमति लेने पर विचार कर रहा है।

इन जेलों के कैदी रिहा होंगे
यह कैदी लखनऊ की आदर्श जेल,नारी बन्दी निकेतन के अलावा वाराणसी, बरेली,आगरा,फतेहगढ़ और नैनी सेंट्रल जेल के साथी ही जिला जेल के कैदी रिहाई के पात्र होंगे, वहीं, आईजी जेल आनन्द कुमार ने रिहाई के पात्र कैदियों का ब्यौरा शासन को भेज दिया है।

Content Writer

Imran