कन्नौज बस हादसा: मृतक छात्रों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देगी यूपी सरकार

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 10:56 AM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक बस ने 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में शिक्षक सहित 7 छात्रों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र से बीटीसी के छात्र बस पर सवार होकर पिकनिक मनाने हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस का डीजल समाप्त हो गया। तभी कुछ छात्र अन्य लोगों के साथ बस से उतर कर सड़क पर खड़े हो गए।

तड़के करीब 3 बजे एक तेज रफ्तार रोड़वेज बस ने सड़क पर खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में शिक्षक विजय कुमार के अलावा छात्र महेश कुमार गुप्ता, अभय प्रताप सिंह ,मिथिलेश कुमार और विशाल कुमार सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें एक की हालत गंभीर है।

Anil Kapoor